Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

चुनावी हेराफेरी: चुनावी समय में जानबुझकर गलत प्रभाव में आकर बीएलओ ने मतदाता सूची से कटवाया नाम, मतदाता ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

चुनावी हेराफेरी: चुनावी समय में जानबुझकर गलत प्रभाव में आकर बीएलओ ने मतदाता सूची से कटवाया नाम, मतदाता ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र रिपोर्ट: ए...

चुनावी हेराफेरी: चुनावी समय में जानबुझकर गलत प्रभाव में आकर बीएलओ ने मतदाता सूची से कटवाया नाम, मतदाता ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज दिनमनपुर उत्तरी वार्ड 1 मोदी टोल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है। जहां आसन्य लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले वोटरलिस्ट से मतदाता का नाम काट कर हटा दिया गया है। मतदाता रविरंजन कुमार झा पिता धर्मकान्त झा, ग्राम मोदी टोल, वार्ड 01 ने एक लिखित आवेदन मुख्य चुनाव आयोग नई दिल्ली, चुनाव आयुक्त पटना, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी समस्तीपुर, सांख्यिकी पदाधिकारी समस्तीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी खानपुर को दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मैं बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज दिनमनपुर उत्तरी वार्ड 1 मोदी टोल का पिछेल 12 वर्षो से स्थाई निवासी हूं।मेरा मतदान केन्द्र संख्या 217/ 132 है मेरा मतदाता पहचान पत्र संख्या SPK1490382 हैं। मैं पूर्व वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2020 विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव 2021 में मेरे द्वारा मतदान किया गया है। जिसका प्रमाण मतदाता सूची है। लेकिन अब बीएलओ विमल कुमारी जो वार्ड 2 के आंगनवाड़ी सेविका भी है। किसी गलत व्यक्ति के प्रभाव में आकर आपसी रंजिश के कारण मेरा नाम वोटर लिस्ट से कटवा दी हैं। जिसने खुलेआम चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए काफी घोर निंदनीय कार्य किया है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिख इसमें शामिल दोषी लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुनः नाम जोड़ने का अपील किया है।



कोई टिप्पणी नहीं

 
close