ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार एक की निशानदेही पर दो और पकड़े गए, शॉप बंद कर घर लौट रहे थे पीड़ित रिपोर्ट: ठाकुर वरुण...
ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
एक की निशानदेही पर दो और पकड़े गए, शॉप बंद कर घर लौट रहे थे पीड़ित
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर: कल्याणपुर थाने के रतवारा गांव के पास 3 दिन पहले दुकानबंद कर लौट रहे दुकानदार देव सोनी से लूट हुई थी। पुलिस ने शनिवार को मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कल्याणपुर थाने के रतवारा गांव के मो. जफर इमाम के पुत्र मो. आरजू इमाम, मो. मोकीद के पुत्र मो. अकबर अली और वारिसनगर थाने के रहुआ गांव निवासी सुखदेव पासवान के पुत्र लखिंद्र पासवान के रूप में की गई है। बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल के अलावा 2 पुरानी चांदी की पायल भी बरामद की गई है।
बाइक सवार दो बदमाशों ने की थी लूटपाट
देव ज्लेवर्स नामक दुकानदार जो मनियापुर वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह रतवारा गांव में अपनी सोना चांदी की दुकान चलाते हैं। 22 जुलाई की शाम दुकान बंद कर अपने साला दरभंगा गांव निवासी लक्ष्मण कुमार के साथ बाइक से घर मनियारपुर लौट रहे थे। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार बदमाशों ने इलमासनगर गांव के पास हथियार के बल पर लूट की थी।
कोई टिप्पणी नहीं