हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, मचा हड़कंप बिजली का तार गिरने से हुआ हादसा, स्थानीय पुलिस और विद्युत विभाग ...
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, मचा हड़कंप
बिजली का तार गिरने से हुआ हादसा, स्थानीय पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे, राहत बचाव कार्य जारी
सौजन्य: विभिन्न मिडिया रिपोर्ट।
हरिद्वार/उत्तराखंड: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है। मिली जानकारी अनुसार इस घटना में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भीषण भगदड़ मच गई, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के दौरान हुआ।
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मिडिया कर्मियों को बताया कि भगदड़ में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि, मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक बिजली का एक तार टूटकर गिर पड़ा। जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। बिजली के करंट और गिरने के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार होने के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के उपाय नाकाफी साबित हुए। जिससे हालात बिगड़ गए।
फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली करवा दिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कई श्रद्धालुओं को अचेत अवस्था में हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं