मुजफ्फरपुर स्टेशन पर फर्जी टीटीई गिरफ्तार ! रेलवे सुरक्षा और सतर्कता की मिसाल ! रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे...
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर फर्जी टीटीई गिरफ्तार !
रेलवे सुरक्षा और सतर्कता की मिसाल !
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में चल रहे मेगा टिकट जांच अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण शुद के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान वरिष्ठ टिकट परीक्षक श्री संतोष कुमार मीना ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक फर्जी टीटीई को रंगे हाथों पकड़कर रेलवे की गरिमा की रक्षा की।
गाड़ी संख्या 11123 (ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस) के कोच S-1 में ड्यूटी पर तैनात श्री मीना को एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियाँ असामान्य लगीं। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी रविंद्र कुमार, निवासी देवरिया (उत्तर प्रदेश), रेलवे कर्मचारी नहीं था, बल्कि एक फर्जी टीटीई के रूप में यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था।
आरोपी को तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार ने श्री मीना की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
सोनपुर मंडल का वाणिज्य विभाग पूर्व में भी कई फर्जी रेलकर्मियों, टिकट दलालों और असामाजिक तत्वों को पकड़ चुका है। यह दर्शाता है कि मंडल प्रशासन न केवल राजस्व संरक्षण बल्कि यात्री सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
📣 यात्रियों से अपील:
रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि:
- केवल अधिकृत वर्दीधारी रेलकर्मियों से ही संपर्क करें।
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत RPF या हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।
कोई टिप्पणी नहीं