Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

विश्व मानव दुव्यार्रपार विरोधी दिवस के मौके पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया

विश्व मानव दुव्यार्रपार विरोधी दिवस के मौके पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुरः जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन...

विश्व मानव दुव्यार्रपार विरोधी दिवस के मौके पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया

रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुरः जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन अलायंस के सहयोग से एक्सेस टू जस्टिस (न्याय तक पहुंच) कार्यक्रम की सहयोगी संस्था जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी, मोहीउद्दीन नगर, विद्यापतिनगर, दलसिंहसराय, उजियारपुर, पुसा और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, ऑटो पड़ाव, हाट-बाजार में विश्व मानव दुव्यार्रपार विरोधी दिवस के मौके पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी जगहों पर स्टॉल लगाकर ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक, बस-ट्रक चालक, सफाई कर्मचारी, चाय-पान दुकानदार, फल विक्रेता, ऑटो गैरेजों और आने-जाने वाले यात्रीयों को मानव दूर्व्यापार/तस्करी, बाल तस्करी से संबंधित जानकारी वाला पंपलेट देकर जागरूक किया। स्थानीय थाना प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, श्रम संसाधन विभाग, जिला प्रशासन से मिलकर बाल तस्करी रोकने हेतु अपील किया गया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की जिला कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति कुमारी, डॉक्यूमेंटेशन कोऑर्डिनेटर, स्मृति कुमारी, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता बलराम चौरसिया, रीता कुमारी, संगीता कुमारी और रानी कुमारी सहित बाल अधिकार परियोजना के साथी रविन्द्र पासवान, दिनेश प्रसाद चौरसिया, ललिता कुमारी, किरण कुमारी, वीणा कुमारी, नवनीत कुमार, रामदयाल सहनी, राजकुमार पासवान, संदीप कुमार, अनुष्का कुमारी, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार चौरसिया, नेहा कुमारी, बबिता कुमारी, संगीता कुमारी, मुस्कान कुमारी नें यात्रियों को बाल तस्करी के बारे में समझाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान हासिये पर रहनें वाले जरूरतमंद वंचित परिवारों को भी चिन्हित किया गया। वंचित परिवारों को चिन्हित करते हुए सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा गया है। आंगनवाड़ी केन्द्र और प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के साथ रैली निकाली गई। किशोर-किशोरियों, महिला-पुरुषों को बाल विवाह न करनें की शपथ दिलाई। वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति को जवाबदेह और संवेदनशील बनाने के लिए वार्ड स्तर पर बैठक किया गया। मुसीबत में फंसे बच्चों, बाल श्रम, बाल दूर्व्यापार और बाल विवाह के शिकार बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना देने के लिए जागरुक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close