Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

मंदिर में आभूषण झपटकर भाग रही महिला पकड़ाई

मंदिर में आभूषण झपटकर भाग रही महिला पकड़ाई गोल्ड और सिल्वर के 25 आभूषण के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस बोली- पीड़ितों को लौटाएंगे रिपोर्ट: अमरदी...

मंदिर में आभूषण झपटकर भाग रही महिला पकड़ाई

गोल्ड और सिल्वर के 25 आभूषण के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस बोली- पीड़ितों को लौटाएंगे

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: जिले के विद्यापति धाम मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक करने वाली महिला श्रद्धालुओं का गहना झपटने वाली एक महिला को रंगे हाथ पकड़ा गया है। महिला के पास से सोने और चांदी की 25 अलग-अलग ज्वेलरी बरामद की गई है। इसमें मंगलसूत्र, सोने की चेन, पायल आदि शामिल है। महिला की पहचान खगड़िया जिले के बलुआही वार्ड संख्या 30 के रहने वाले राजेश राय की पत्नी 32 साल की वसंती देवी के रूप में की गई है।

मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु के गले से मंगलसूत्र झपटने के दौरान उसे महिला श्रद्धालुओं की मदद से पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान महिला के पास से सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, बरामद की गई ज्वेलरी को सभी पीड़ितों को चिह्नित कर वापस किया जाएगा। इसके लिए पीड़ितों को उचित प्रमाणपत्र देना होगा। आभूषण का उचित प्रमाण लेकर आने पर जांच के बाद दावा करने वालों को लौटा दिया जाएगा।

बोली- मैं गिरोह की सरगना, कई अन्य महिलाएं इसमें शामिल

उधर, पकड़ी गई महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया गया है कि उक्त महिला गृह में कई सदस्य हैं जो कांवरिया के भेष में भीड़ के बीच घुसकर गहना आदि की चोरी कर रही थी।

गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में पता लगाया जा रहा है

थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस उक्त महिला से पूछताछ कर रही है। पिछले तीन सोमवारी को पूजा-अर्चना करने आए करीब 200 श्रद्धालुओं के गले से चेन, मंगलसूत्र, ढोलना व मोबाइल झपट्टा मारकर चोरी कर ली गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close