तस्करी के लिए गायों से लगे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, ड्राइवर व खलासी फरार 22 गाय, 8 बाछा, 2 बाछी बरामद, कार्रवाई में...
तस्करी के लिए गायों से लगे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, ड्राइवर व खलासी फरार
22 गाय, 8 बाछा, 2 बाछी बरामद, कार्रवाई में जुटी पुलिस, मामला दर्ज
सौजन्य: स्थानीय श्रोत।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हलई थाना क्षेत्र में चकलाल साही चौक के समीप गायों से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर हलई पुलिस के हवाले किया है। ग्रामीणों के अनुसार जब ट्रक चौक के समय पहुंची तो गायों की आवाज को लेकर ग्रामीणों ने ट्रक का घेराबंदी कर दिया जिसे देखकर ड्राइवर व खलासी मौका देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार 22 गाय, 8 बाछा, 2 बाछी बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं