मुख्यमंत्री ने बांस घाट स्थित देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल के पास विकसित किये जाने वाले 'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क का क...
मुख्यमंत्री ने बांस घाट स्थित देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल के पास विकसित किये जाने वाले 'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्टः रंजीत डे।
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांस घाट स्थित देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल और जे०पी० गंगा पथ के बीच विकसित किये जाने वाले 'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने वीडियो क्लिप के माध्यम से विकसित किये जाने वाले 'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क के संदर्भ में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमण्डल के आयुक्त डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना नगर निगम के आयुक्त एवं बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष पराशर, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं