उत्तराखंड में एक बार फिर फटा बादल, कई घर मलबे में दबे थराली में तबाही, चमोली में आधी रात बादल फटने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की...
उत्तराखंड में एक बार फिर फटा बादल, कई घर मलबे में दबे
थराली में तबाही, चमोली में आधी रात बादल फटने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
आधी रात को थर्राया थराली
चश्मदीदों के मुताबिक, चमोली के थराली में यह घटना रात को 1 बजे के आसपास हुई है. आधी रात को ही थराली बाजार के आसपास बादल फटने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसा लगा जैसे आसमान से अचानक आफत बरस गई हो. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तबाही आ चुकी थी. इसके बाद सब इधर-उधर मदद के लिए फोन घुमाने लगे. कई लोग इस तबाही में फंस गए हैं. कुछ परेशान लोगों ने बताया कि जल संस्थान का दफ्तर भी इसकी चपेट में आया है. फिलहाल, अभी और नुकसान होने की आशंका है.
अब तक कितने लापता?
सूत्रों का कहना है कि लापता होने वालों में लड़की के लापता होने की खबर है. उसकी उम्र 20 साल है और उसका घर सागवाड़ा गांव में है. दूसरा व्यक्ति चेपडो गांव से लापता हुआ है. बाजार में खड़ी कई गाड़ियां ध्वस्त हुई हैं, जिनमें एंबुलेंस और छोटी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आई हैं. तबाही के बाद का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में लोग अपनी जान बचाने के लिए किसी जगह पर जाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं