Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

उत्तराखंड में एक बार फिर फटा बादल, कई घर मलबे में दबे

उत्तराखंड में एक बार फिर फटा बादल, कई घर मलबे में दबे थराली में तबाही, चमोली में आधी रात बादल फटने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की...

उत्तराखंड में एक बार फिर फटा बादल, कई घर मलबे में दबे

थराली में तबाही, चमोली में आधी रात बादल फटने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

उत्तराखंड: राज्य में एक बार फिर बादल फटा है. उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली में तबाही आई है. चमोली के थराली में आधी रात को अचानक बादल फटा. थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही के संकेत मिल रहे हैं. कई घर मलबे में दब गए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हर तरफ हाहाकार है. दरअसल, चमोली के थराली गांव में आधी रात को अचानक बादल फटा. डर के मारे लोग नींद से जाग उठे. जब तक वो कुछ समझते, तब तक उनके दरवाजे पर तबाही दस्तक दे चुकी थी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे.

बताया गया कि आधी रात करीब 1 बजे थराली में बादल फटा. चमोली के थराली में बादल फटने की वजह से कई घरों में मलबा घुस गया है. या यूं कहिए कि कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. अभी तक दो लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

आधी रात को थर्राया थराली

चश्मदीदों के मुताबिक, चमोली के थराली में यह घटना रात को 1 बजे के आसपास हुई है. आधी रात को ही थराली बाजार के आसपास बादल फटने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसा लगा जैसे आसमान से अचानक आफत बरस गई हो. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तबाही आ चुकी थी. इसके बाद सब इधर-उधर मदद के लिए फोन घुमाने लगे. कई लोग इस तबाही में फंस गए हैं. कुछ परेशान लोगों ने बताया कि जल संस्थान का दफ्तर भी इसकी चपेट में आया है. फिलहाल, अभी और नुकसान होने की आशंका है.

अब तक कितने लापता?

सूत्रों का कहना है कि लापता होने वालों में लड़की के लापता होने की खबर है. उसकी उम्र 20 साल है और उसका घर सागवाड़ा गांव में है. दूसरा व्यक्ति चेपडो गांव से लापता हुआ है. बाजार में खड़ी कई गाड़ियां ध्वस्त हुई हैं, जिनमें एंबुलेंस और छोटी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आई हैं. तबाही के बाद का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में लोग अपनी जान बचाने के लिए किसी जगह पर जाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

 
close