कोर्ट परिसर से एक और अपराधी फरार, काफी पीछा करने पर पकड़ाया रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के न्यायालय परिसर से ...
कोर्ट परिसर से एक और अपराधी फरार, काफी पीछा करने पर पकड़ाया
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के न्यायालय परिसर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है जहां पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार आरोपी हथकड़ी सरका कर कोट परिशर से फरार हो गया। कोर्ट परिसर से कैदी के भागते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। लेकिन पुलिस के द्वारा अपराधी का पीछा करते हुए रेलवे कालोनी के रोड संख्या 0 स्थित जदयू कार्यालय के समीप पकड़ा।
आपको बता दें कि चकमेहसी थाना क्षेत्र में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान दो बाईक सवार टारा चौक से बिरौली पुल जाने वाले रास्ते पर भागने लगा। पुलिस को शक हुआ तो पीछा किया तो बाईक सवार मोटरसाइकल छोड़ कर पुलिस पर फाइरिंग करते हुए भागा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को धर दबोचा। जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिलवारा निवासी अभिषेक कुमार के रूप में की गई। जिसे चकमेहसी पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में ले जाया गया। जहां कोर्ट परिसर में हथकड़ी सरका कर उक्त अपराधी फरार हो गया।
आपको बता दें कि गिरफ्तारियों के फरार होने की घटना लगातार जारी है। अब तक पांच कैदी फरार हो चुके हैं लेकिन उसमें एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं