एक किशोर की पानी भरे गड्डे में डूबने से हुई मौत, घर में पसरा मातम रिपोर्ट: आर. के. चौधरी। समस्तीपुर: जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के तहत सत...
एक किशोर की पानी भरे गड्डे में डूबने से हुई मौत, घर में पसरा मातम
रिपोर्ट: आर. के. चौधरी।
समस्तीपुर: जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के तहत सतमलपुर पंचायत स्थित कबीर चिमनी के निकट गड्डा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर की पहचान सतमलपुर पंचायत वार्ड संख्या एक के वारा टोला निवासी नीरज कुमार पासवान का 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है, मृत किशोर पांचवा वर्ग का छात्र था। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने दादा और मां के साथ मवेशी का चारा लाने कबीर चिमनी के पास महरा चौर में गया था, जहां बगल के गड्डा में स्नान करने चला गया था। वही स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया और डूब गया। फिलहाल ग्रामीणों के द्वारा किशोर को पानी भरे गड्ढे से निकालकर डॉक्टर के पास ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर किसी ने इसकी जानकारी वारिसनगर थाना को दे दी। जानकारी मिलते ही वारिसनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस हादसा के बाद सतमलपुर वार्ड संख्या 1 में मातम का माहौल छाया हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं