एनडीए की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार। समस्तीपुर: प्रदेश पार्टी के निर्देशानुसार एनडीए की की ओर से एक संवाददा...
एनडीए की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर: प्रदेश पार्टी के निर्देशानुसार एनडीए की की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनता दल यूनाइटेड के कार्यक्रम प्रभारी डॉ मधुरेंदु पांडे, जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, भारतीय जनता पार्टी उत्तरी के जिला अध्यक्ष नीलम साहनी, भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी के जिला अध्यक्ष शशिधर झा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज ठाकुर एवं उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा शामिल थे। इस अवसर पर एनडीए नेताओं ने कहा कि समस्तीपुर जिले में प्रथम चरण में 23 अगस्त को वारिसनगर 25 अगस्त को उजियारपुर 28 अगस्त को मोरवा एवं मोहद्दीनगर विधानसभा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें एनडीए के सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी, मंडल प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बुथ कमेटी के सदस्य, विधानसभा प्रभारी BLA 1, BLA 2 सहित पार्टी के सभी प्रमुख साथी शामिल होंगे। हर विधानसभा में 5000 से 10000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। वारिसनगर विधानसभा में एनडीए की ओर से माननीय मंत्री रत्नेश सदा माननीय मंत्री जीवेश मिश्रा माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के श्याम देव पासवान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के स्मृति कुमुद हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद कहकशां परवीन उजियारपुर विधानसभा में माननीय मंत्री सुमित कुमार माननीय मंत्री नीतीश मिश्रा नालंदा के माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संजय पासवान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी हम पार्टी के स्मिता शर्मा मोरवा विधानसभा में माननीय मंत्री अशोक चौधरी माननीय मंत्री शीला मंडल छपरा के माननीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन लोजपा रामविलास के पंकज पासवान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संतोष गुप्ता हम पार्टी के राजेश पांडे मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में माननीय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद लोजपा रामविलास के इंदिरा कुमारी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह हम पार्टी के नंदलाल मांझी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में राज्य से आए हुए नेता कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर जाकर लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए के लक्ष्य 2025 फिर से नीतीश 225 को पूरा करने में अपनी पूरी ताकत लगायें।
कोई टिप्पणी नहीं