Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

वायू प्रदुषण नियंत्रण के लिए युद्द स्तर पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

वायू प्रदुषण नियंत्रण के लिए युद्द स्तर पर किया जा रहा पानी का छिड़काव निर्माण एवं विध्वंस सामग्री को जमा करने के लिए पटना नगर निगम की हेल्प...

वायू प्रदुषण नियंत्रण के लिए युद्द स्तर पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

निर्माण एवं विध्वंस सामग्री को जमा करने के लिए पटना नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर  155304 पर संपर्क करें

नियम नहीं मानने वालों पर पटना नगर निगम की तरफ से 1500 रूपये जुर्माना

रिपोर्टः रंजीत डे।

पटनाः नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने के लिए निरंतर युद्द स्तर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पटना नगर निगम द्वारा सड़क पर सीएनडी वेस्ट रखने एवं खुले में निर्माण करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी कड़ी में पटना नगर निगम द्वारा निर्माण करने वाले नागरिकों को सीएनडी वेस्ट के निष्पादन के लिए प्वाइंट दिया जा रहा है। यहीं नहीं पटना नगर निगम द्वारा भी इस कचरे को कलेक्ट किया जाएगा। 

प्रति फेरा 600 रूपये देकर प्राप्त कर सकते है सुविधा

पटना नगर निगम क्षेत्र में इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आम नागरिकों को प्रति फेरा 600 रूपये शुल्क देना होगा। इसके लिए पटना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 एवं वाट्सअप चैट बोट नंबर 9264447449 पर वाट्सअप से संपर्क कर सकते है। 

अवैध मलवा फेंकने पर 1500 रूपये का लगेगा जुर्माना

इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा नियम का उल्लंघन करने वालों को 1500 रूपये जुर्माना लिया जाएगा। कहीं भी मलबा नजर आने पर न सिर्फ उसे जब्त किया जाएगा बल्कि जिम्मेदार को जुर्माना भी देना होगा। 

इन सेकेन्ड्री प्वाइंट पर जमा कर सकते है सीएनडी वेस्ट

1. पाटलिपुत्रा कॉलोनी – पानी टंकी के पास

2. नूतन राजधानी अंचल – खगौल रोड, गर्दनीबाग

3. कंकड़बाग अंचल – एनआरएल पेट्रॉल पंप के पास, ट्रांसपोर्ट नगर

4. बांकीपुर अंचल- महाराणा प्रताप मैरिज हॉल के पास, आर्य कुमार रोड

सभी निर्माणकर्ताओं को दिया जाएगा आइइसी मेटेरियल

पटना नगर निगम द्वारा वार्डों में घूमकर निर्माण करने वाले निजी एवं सरकारी सभी एजेंसी की न सिर्फ जांच की जाएगी। बल्कि नगर निगम कर्मियों द्वारा आइइसी मेटेरियल भी पैम्पलेट के रूप में शेयर किया जा रहा है जिससे उन्हें सीएनडी वेस्ट के निष्पादन के लिए स्थल और निगम की सुविधाओं की जानकारी मिल सके।  

निरंतर मशीनीकृत तरीके से किया जा रहा पानी का छिड़काव

मशीनीकृत सफाई के माध्यम से पटना नगर निगम द्वारा रोड की धुलाई, पानी का छिड़काव सहित अन्य सफाई के कार्य किए जाते हैं। शहर के विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर स्वीपिंग मशीन, एंटी स्मॉग गण एवं वाटर स्प्रिंकल के माध्यम से दो पाली में सफाई एवं धुलाई की जा रही है। विशेषकर गांधी मैदान के आस पास के क्षेत्र में विशेष रूप में दो पाली में छिड़काव किया जा रहा है। मैदान के बाहरी क्षेत्र के साथ ही मैदान के अंदर में भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है। गौरतलब है कि गांधी मैदान के आसपास निर्माण के साथ मैदान परिसर में विभिन्न मेला एवं छात्र-छात्राओं की भीड़ होती है। ऐसे में पटना नगर निगम द्वारा निरंतर छिड़काव कर धूलकण को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन रात्रि एवं दिन की पाली में अशोक राजपथ, बोरिंग रोड, बेली रोड, बाड़ी पथ, पोलो रोड, अटल पथ, डाकबंगला चौराहा, मीठापुर, कंकड़बाग सहित अन्य सड़को पर एंटी स्मॉग गण द्वारा छिड़काव किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close