एनडीए सरकार में सबका सम्मान: सम्राट चौधरी बिहार में पत्रकारों को अब 15,000 रुपये मासिक मिलेगी पेंशन रिपोर्ट: रंजीत डे। पटना: मुख्यमंत्री नीत...
एनडीए सरकार में सबका सम्मान: सम्राट चौधरी
बिहार में पत्रकारों को अब 15,000 रुपये मासिक मिलेगी पेंशन
रिपोर्ट: रंजीत डे।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज "बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना" के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रूपए की जगह 15 हजार रूपए पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है।
साथ ही "बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना" के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रूपए की जगह 10 हजार रूपए की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश भी दिया गया है।
लोकतंत्र में पत्रकारिता एक मजबूत स्तम्भ है। इससे महत्वपूर्ण आयाम अब और अधिक मजबूत होगा। एनडीए सरकार ने ये अहम घोषणा इसलिए किया है कि पत्रकार वर्ग बिना किसी दबाव के अब निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकेगा।
उक्त आशय की जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार भर के पत्रकार एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई देते हुए बताई है।
#NDA4Bihar #TransformingBihar #NewsBihar #media #Press #NewBihar #NitishKumar
कोई टिप्पणी नहीं