बिजली का करेंट लगने से लोन पर ली गई मरी गाय ग्रामीणों ने विभाग पर कारवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन आंधी-पानी में गिरा पोल , ...
बिजली का करेंट लगने से लोन पर ली गई मरी गाय
ग्रामीणों ने विभाग पर कारवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
आंधी-पानी में गिरा पोल, मिस्त्री तार काटकर पोल में दिया बांध , विभाग लाईन कर दिया चालू, करेंट लगने से मरी गाय, पीड़ित ने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को दिया आवेदन
रिपोर्ट:अमरदीप नारायण प्रसाद।
ताजपुर/समस्तीपुर: आंधी-पानी में पोल गिर गया, विभागीय मिस्त्री पहुंचकर तार काटकर पोल में बांध दिया, विभाग बिजली चालू कर दी, तार में सटने से गाय की मौत हो गई। घटना नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड नंबर 27 का है। पशुपालक विनोद महतो ने बताया कि आंधी-पानी में विद्युत पोल गिर गया था। सूचना पर विभागीय मिस्त्री पहुंचकर तार काटकर पोल में बांध दिया और लाईन चालू कर दिया। पेड़ की छाया में बंधी गाय तार में सट गई और तत्काल गाय की मृत्यु हो गई। संयोग है कि गाय को बचाने जा रहे किसान बच गये। हो-हल्ला होने पर विभाग पहले लाईन काटा और फिर पोल में बंधे तार के बंडल को काटकर पोल से अलग किया। विद्युत विभाग पर कारवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रोड जाम पर उतारू ग्रामीणों के बीच अखिल भारतीय किसान महासभा के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रकटू सिंह आदि ने पहुंचकर पुलिस एवं पशु चिकित्सा प्रभारी से वार्ता के बाद थाना को घटना से संबंधित आवेदन देकर दोषी विद्युत विभाग पर कारवाई करने एवं आपदा विभाग से मुआवजा दिलवाने हेतु पहल किया।
किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से गाय की मौत हो गई। ऐसी घटनाएं लगातार ताजपुर नगर-प्रखंड में घट रही है। उन्होंने विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त एवं सुरक्षित करने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की।
वहीं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कई समूह से कर्ज उठाकर विनोद महतो गाय खरीदे थे। गाय दूसरा बिआन की करीब तीन साल की थी। दूध दे रही थी। गाय की मृत्यु से किसान बर्बाद हो गया। उन्होंने मृतक गाय का आपदा विभाग से मुआवजा देने की मांग अन्यथा सीओ के समक्ष आंदोलन चलाने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं