राजद विधायक भाई विरेन्द्र की बढ़ी मुश्किलें, पंचायत सचिव को दी थी धमकी पंचायत सचिव ने एससी/एसटी थाने में दर्ज कराया एफआईआर, पुलिस मामले की छा...
राजद विधायक भाई विरेन्द्र की बढ़ी मुश्किलें, पंचायत सचिव को दी थी धमकी
पंचायत सचिव ने एससी/एसटी थाने में दर्ज कराया एफआईआर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
रिपोर्ट: रंजीत डे।
पटना: पंचायत सचिव को फोन पर धमकी देने के मामले में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गयी है। पीड़ित ने एससी/एसटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे पंचायत सचिव के साथ फोन पर दुर्व्यवहार और जूता से मारने की धमकी देने के मामले में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई है। पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के एससी/एसटी थाने में राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इस एफआईआर में दुर्व्यवहार करने और धमकी देने जैसे आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद पटना की एससी/एसटी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताते चलें की मनेर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र का एक कथित मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग इंटरनेट की गलियों में आग की तरह फैल रहा है। वायरल हो रहे इस ऑडियो में वह एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते सुने जा रहे हैं। हालांकि, हमारा चैनल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन रिकॉर्डिंग की चर्चा चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया की दीवारों तक पर गूंज रही है।
वायरल ऑडियो की शुरुआत में एक शख़्स जो खुद को भाई वीरेंद्र बताता है सराय बलुआं के पंचायत सेवक को फोन करता है। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति “हां, बोलिए” कहता है, विधायक महोदय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। वे गर्जते हुए कहते हैं, “तुम मुझे जानते नहीं हो! मैं तुम्हें जूते से मारूंगा! तुम्हें प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं है?”
इस धमकी के बाद पंचायत सचिव भी पीछे नहीं हटते। वे जवाब में वही तेवर अख़्तियार कर लेते हैं और बात करने के सलीके पर विधायक को उल्टा नसीहत देने लगते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं