Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

प्रेमी ट्यूशन टीचर के प्रेम जाल में पत्नी ने साथ मिलकर पति को बेरहमी से उतारा मौत के घात

प्रेमी ट्यूशन टीचर के प्रेम जाल में पत्नी ने साथ मिलकर पति को बेरहमी से उतारा मौत के घात ससुर बोले- दोनों ने पहले पीटा, फिर गला घोंटकर मर्डर...

प्रेमी ट्यूशन टीचर के प्रेम जाल में पत्नी ने साथ मिलकर पति को बेरहमी से उतारा मौत के घात

ससुर बोले- दोनों ने पहले पीटा, फिर गला घोंटकर मर्डर किया, 6 साल पहले हुई थी शादी

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी और उसके प्रेमी ने घर के अंदर ही पिटाई की, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया रघुकंठ गोरियारी वार्ड 46 की है।
मृतक की पहचान सोनू कुमार झा (30) के रूप में हुई है। उसका शव घर में ही मिला है। हत्या का आरोप पत्नी अस्मिता कुमारी (27) और उसके प्रेमी हरि ओम चौधरी (25) पर है।

सोनू के पिता टुनटुन झा ने बताया कि 'दोनों की शादी 2019 में हुई थी। एक बेटा (4) और बेटी (2) है। प्रेमी हरि ओम पोते को ट्यूशन पढ़ाने आता था।'

'इस दौरान अस्मिता से उसकी दोस्ती हो गई। प्रेम संबंध का पता चलने पर पति ने एक बार अस्मिता की पिटाई कर दी थी और हरि ओम को पढ़ाने से मना कर दिया था।'

'इसके बाद दोनों ने मिलकर साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। पीट-पीटकर मेरे बेटे का हाथ तोड़ा गया, आंख के पास भी जख्म है।'

देर रात घर आया था प्रेमी

पिता ने बताया- 'रात 12 बजे तक सोनू घर नहीं लौटा था, इंतजार करते-करते सो गया। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि सोनू की ई- रिक्शा दरवाजे पर लगी है। आवाज देने पर जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो मैं अंदर गया।'

'मैंने वहां देखा कि सोनू जमीन पर पड़ा है, उसके मुंह से खून निकल रहा था। अर्धनग्न अवस्था में था। पूरे शरीर पर कई जगह पर जख्म के निशान हैं। नाक और मुंह से खून निकल रहा था और गला घोंटे जाने का भी निशान है।'

'जब उनकी पत्नी अस्मिता से पूछा तो उसने बताया कि रात में दोनों में कहा-सुनी हुई थी, हरिओम रात करीब डेढ़ बजे के आसपास आया था। लेकिन सोनू की मौत कैसे हुई है यह वो नहीं जानती। घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था।'

एक साल से था प्रेम प्रसंग, पति करता था विरोध

सोनू के पिता ने पुलिस को बताया कि 'मेरा पोता चार साल का है। एक साल पहले हरिओम मेरे पोते को पढ़ाने के लिए घर आना शुरू किया था। शुरुआत में तो सब ठीक था, कई बार मेरा बेटा जब घर पर नहीं होता था, तब वो पढ़ाने आता था। धीरे-धीरे बहू और टीचर हरिओम के बीच अवैध संबंध हो गए। मेरे बेटे को जब ये बात पता चली तो उसने विरोध शुरू कर दिया।'

'कई बार उसने हरिओम से पढ़ाने के लिए मना कर दिया। शुरू में तो बेटे ने कहा कि जब मैं घर पर रहा करूं तभी पढ़ाने आया करो, लेकिन वो नहीं माना। उसने पत्नी को भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो भी उसे बेटे के घर न होने पर ही बुलाती थी। इस बात पर दोनों में झगड़ा होता रहता था।'

'गुस्से में एक दिन बेटे ने बहू की पिटाई कर दी थी और बच्चे का ट्यूशन बंद करवा दिया। इसके बाद भी मेरी बहू और ट्यूशन टीचर हरिओम एक दूसरे से मिलते रहे। ये बात मेरे बेटे को पता चल गई थी। इसका उसने विरोध करना शुरू किया।'

'इस पर मेरी बहू और हरिओम को लगा कि अब हमें मिलने नहीं दिया जाएगा। इसी पर इन दोनों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर दी। पहले उसे कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा और जब बेहोश हो गया तो उसका गला घोंट दिया। पुलिस से मेरी मांग है कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।'

पिता का दावा- बहू अकेले हत्या नहीं कर सकती

मृतक के पिता टुनटुन झा ने कहा कि 'इस घटना को अकेले उसकी बहू अंजाम नहीं दे सकती है। टीचर हरिओम के अलावे भी कुछ और लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है। शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान है।'

'एक हाथ भी टूटा हुआ है। बाईं आंख के पास गहरा जख्म है। उसके मुंह से खून निकल रहा था। जिस तरह से उसे मारा गया है। अकेले किसी के बस की बात नहीं है।'

6 साल पहले हुई थी शादी

सोनू ईं-रिक्शा चलाता था। 6 साल पहले जिले के घटहो थाना अंतर्गत किशनपुर गांव में अस्मिता झा से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के रिश्ते बिगड़ गए। अस्मिता यहां रहना नहीं चाहती थी। बार-बार वह मायके भाग जाती थी। इसके बाद पंचायत भी हुई थी।

इस दौरान उनके दो बच्चे हुए, एक बेटा और बेटी। बच्चे जब बड़े हुए तो उसे घर पर पढ़ने के लिए गांव के ही योगेंद्र चौधरी का पोता हरिओम चौधरी आने लगा। पिछले एक साल से वो बच्चों को पढ़ाता था। कुछ दिन पहले सोनू ने हटा दिया था।

वहीं एएसपी संजय पांडे ने घटना के संबंध में बताया कि यह हत्या का मामला है। शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी टीचर अभी फरार है। मृतक के शरीर पर जख्म के साथ गला घोंटे जाने के भी निशान हैं। FSL की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close