Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

चुनाव आयोग के निर्देश पर जब BLO घर-घर गये तो मतदाता सूची में इतनी गड़बड़ी क्यों- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

चुनाव आयोग के निर्देश पर जब BLO घर-घर गये तो मतदाता सूची में इतनी गड़बड़ी क्यों- सुरेंद्र प्रसाद सिंह जीवित रामदेव महतो का नाम काटकर मृतकों ...

चुनाव आयोग के निर्देश पर जब BLO घर-घर गये तो मतदाता सूची में इतनी गड़बड़ी क्यों- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

जीवित रामदेव महतो का नाम काटकर मृतकों की सूची में डाला तो आनंद कुमार का नाम दो-दो जगह दर्ज है- माले

बूथ चलो अभियान के तहत भाकपा माले ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में की बूथ स्तरीय बैठक

बिहार में गहन मतगणना पुनरीक्षण की ड्राफ्ट सूची में भारी गड़बड़ी- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह

जीवित एवं उपस्थित मतदाताओं के नाम भी सूची से काटे गए- माले

ड्राफ्ट सूची से अवैध रूप से हटाए गए सभी नामों को तुरंत बहाल किया जाए- भाकपा माले

भाजपा के हाथों की कठपुतली बनना बंद करें चुनाव आयोग- माले

गृह संख्या में भारी गड़बड़ी, सुधार किया जाए- माले

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

ताजपुर/समस्तीपुर: भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि बिहार में चल रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के तहत जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में भारी धांधली सामने आ रही है। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं जो न केवल जीवित हैं, बल्कि अपने घरों में भी मौजूद हैं।

भाकपा माले नेता ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को वोट देने के अधिकार से वंचित कर भाजपा को जबरन जीत दिलाई जा सके। इस कारवाई से खासकर गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर और किसान वर्ग के वोटरों को निशाना बनाया गया है, जो अक्सर भाजपा विरोधी माने जाते हैं।

पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया कि आखिर किस आधार पर जीवित और सक्रिय मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं? क्या यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सीधा प्रश्नचिन्ह नहीं है?

उन्होंने बताया कि समस्तीपुर विधानसभा के प्राथमिक कृषि सहकारी समिति स्थित बूथ संख्या-275 (पुराना) एवं 304 नया के क्रमांक संख्या-621 पर अंकित जीवित व्यक्ति मोतीपुर वार्ड-25 निवासी रामदेव महतो (79), पिता स्व० रामफल महतो, वोटर आईडी कार्ड सं०- BR/17/095/096052 का नाम हटा दिया गया है। ठीक इसी तरह इसी बुथ पर क्रमांक-470 एवं इसके आगे-पीछे दर्जनों मतदाताओं के मकान संख्या के जगह पिता का नाम लिख दिया गया है। क्रमांक संख्या 573 एवं 579 आंनद कुमार, पिता- राजेश्वर प्रसाद सिंह एवं आनंद कुमार पिता- राजेश्वर महतो दोनों एक ही व्यक्ति हैं। ठीक इसी तरह क्रमांक 14 पर निर्वाचक का नाम कोमल कुमारी एवं पति का नाम राजू कुमारी दर्शाया गया है। क्रमांक 117 पर निर्वाचक का नाम राहुल कुमार अन्य सेल्फ एवं मकान संख्या के जगह श्यामनंदन साह दर्शाया गया है। 

भाकपा माले द्वारा बूथ चलो अभियान के तहत समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 26 में बूथ स्तरीय बैठक के दौरान ड्राफ्ट मतदाता सूची की समीक्षा के बाद कहा कि जब चुनाव आयोग के निर्देश पर BLO घर-घर गया तो मतदाता सूची में इतनी गड़बड़ियां कैसे है।

विदित हो कि इस बूथ से करीब 73 मतदाताओं के नाम काटे गये हैं। इसमें जीवित को मृत बताकर नाम काटा गया है। दूसरे राज्यों में कमाने गये दलित, पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति के मजदूरों का नाम काटा गया है। मतदाता सूची का विशेष अध्ययन एवं अभियान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close