किराये के कमरे से संदिग्ध हालत में मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुर: ज...
किराये के कमरे से संदिग्ध हालत में मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत नाजीरपुर गांव में नवचयनित बीपीएससी शिक्षिका की लाश उसके ही किराये के कमरे से संदिग्ध हालत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने की पुलिस को दिया। सुचना मिलने के बाद उजियारपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजु कुमार, नाज़िरपूर गांव पहुंच मृत BPSC शिक्षिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
मृत डॉली कुमारी टी आर ई 04 में चयनित होकर शिक्षिका के पद पर नियुक्त हुई थी और वर्तमान में उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव वार्ड 03 में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।
इस संबन्ध में उजियापुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार का बताना है कि नाजिरपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात डॉली कुमारी नाम की शिक्षिका का शव विद्यालय के बगल में उसके ही किराये के रूम से बरामद किया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं