"सुशासन का सार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विधान सभा स्तरीय बैठक रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुर: बिहार प्रदेश जनता दल य...
"सुशासन का सार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विधान सभा स्तरीय बैठक
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा निर्देशित कार्यक्रम "सुशासन का सार आपके द्वार" के तहत समस्तीपुर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 की बैठक लोहिया आश्रम समस्तीपुर में आयोजित की गई ।इस बैठक में BLA 2 को निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची लेकर मतदाता सूची में छुटे हुए लोगों को चिंहित करें एवं लोगों से संपर्क करे और उनके घर जा कर सही कागजातों के साथ उनका दावा आपत्ति को प्रखंड कार्यालय पर प्रस्तुत कराये।
इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक प्रभारी सह प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ० मधुरेन्द्रु पाण्डेय, जिला संगठन प्रभारी भूमिपाल राय, जिला अध्यक्ष डॉ० दुर्गेश राय, विधानसभा प्रभारी हरिहर सहनी, पुर्व सांसद अश्वमेघ देवी, प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा, मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, बीएलए 1 मनीष कुमार, अशरफी सहनी, प्रेम पासवान, तोहिद अंसारी, शुभकांत ठाकुर, मुकेश राय, दयानंद ठाकुर, गोल्डी सिंह आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं