STET अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज निंदनीय- कुणाल भाजपा–जदयू सरकार का छात्र–युवा विरोधी चेहरा उजागर- कुणाल रिपोर्ट: रंजीत डे। पटना: भाकपा-म...
STET अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज निंदनीय- कुणाल
भाजपा–जदयू सरकार का छात्र–युवा विरोधी चेहरा उजागर- कुणाल
रिपोर्ट: रंजीत डे।
पटना: भाकपा-माले ने आज पटना में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज की तीखी निंदा की है.
यह लाठीचार्ज न सिर्फ लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, बल्कि भाजपा–जदयू सरकार के छात्र–युवा विरोधी चरित्र को भी पूरी तरह उजागर करता है.
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि युवाओं को नौकरियों से वंचित रखने वाली सरकार अब उनके लोकतांत्रिक विरोध की आवाज को भी बलपूर्वक कुचल रही है. TRE-4 की बहाली प्रक्रिया से पहले STET की परीक्षा की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करना दिखाता है कि यह सरकार शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र—तीनों की दुश्मन है.
पार्टी ने इस बर्बर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है तथा घायल छात्रों के इलाज की समुचित व्यवस्था और उनके सभी लोकतांत्रिक अधिकारों की गारंटी की मांग की है.
भाकपा-माले ने कहा है कि वह छात्रों–युवाओं के न्यायपूर्ण आंदोलन के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद आयोजित करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं